मुजफ्फरपुर : 26 जनवरी तक वाहन फोर सॉफ्टवेयर चालू हो जायेगा. इसके बाद नये वाहन मालिकों को वाहन एजेंसी में हाथों हाथ नंबर मिलेगा, साथ ही साथ एजेंसी में उनका रजिस्ट्रेशन भी जायेगा. एजेंसी में उन्हें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) उपलब्ध होगा. इसके साथ वाहन ट्रांसफर के केस में ऑनलाइन वेरिफिकेशन जल्द होगा.
देश के किसी भी राज्य की गाड़ी को इंट्री से पूर्व उसकी जांच ऑन लाइन हो जायेगी. वाहनों को नंबर जारी करने, स्मार्ट कार्ड के बैकलॉग खत्म होंगे, परिवहन कार्यालय में काम का लोड घटेगा. इस सॉफ्टवेयर को चालू करने का काम शुरू कर दिया गया, इसको लेकर जिला परिवहन कार्यालय में केबलिंग का काम पूरा हो गया है. संभावना है 26 जनवरी से पूर्व 23 जनवरी तक इस काम को पूरा कर लिया जायेगा.
परिवहन विभाग होगा अपडेट
नये सॉफ्टवेयर को लागू करने की तैयारी को जानने के लिए मंगलवार को विभाग के अतिरिक्त सचिव सह बीएसआरटीसी के प्रशासक राम किशोर मिश्रा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक नये सॉफ्टवेयर को अपडेट कर देना है, करीब 24000 ऑनर बुक व 1300 ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंटिंग का बैकलॉग है. श्री मिश्रा ने कहा कि फरवरी माह में लाइसेंस का सॉफ्टवेयर सारथी फोर भी अपडेट होगा. औरंगाबाद में मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल बनकर तैयार है और छपरा में इसका काम चल रहा है. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि कर्मियों की कमी के साथ विभाग के सिस्टम को दुरुस्त किये जाने की जरूरत है. इस सचिव ने तकनीकी परेशानी पर आइटी मैनेजर से बात करने को कहा. समीक्षा के दौरान एमवीआइ संजय कुमार टाइगर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.