मुजफ्फरपुर : मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू सीतामढ़ी के खरका रोड में 6 से होनेवाली रामकथा के लिए शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. वह गुजरात के भावनगर से चार्टड प्लेन से रामकथा प्रेमयज्ञ समिति के सदस्य गोविंद टिकमानी के साथ पटना आये. यहां से आधा दर्जन सदस्य उन्हें लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां आकर बापू ने सूतापट्टी स्थित […]
मुजफ्फरपुर : मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू सीतामढ़ी के खरका रोड में 6 से होनेवाली रामकथा के लिए शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. वह गुजरात के भावनगर से चार्टड प्लेन से रामकथा प्रेमयज्ञ समिति के सदस्य गोविंद टिकमानी के साथ पटना आये. यहां से आधा दर्जन सदस्य उन्हें लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां आकर बापू ने सूतापट्टी स्थित बिहारी लाल टिकमानी के आवास पर विश्राम किया.
वह 6 की सुबह 11 बजे, सिकंदरपुर, जीरामोइल होते हुए सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे. चंडिया स्थित कैलाश में वे विश्राम करेंगे. शाम चार बजे खरका रोड में बापू कथा का शुभारंभ करेंगे. इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम सुशील मोदी करेंगे. बापू की यहां 14 जनवरी तक कथा होगी. इस दौरान यहां करीब 60 हजार भक्तों
सीतामढ़ी में आज
के जुटने की उम्मीद की जा रही है. कथा सुनने के लिए शिवहर, बेलसंड, पुपरी सहित सीतामढ़ी के आसपास इलाकों के लोग पहुंचेंगे. लोगों के आने-जाने की व्यवस्था रामकथा प्रेम यज्ञ समिति ने की है. कथा के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी ने कहा कि मां जानकी की भूमि पर कथा से लोगों में काफी उत्साह है. यह कथा नहीं, प्रेम कथा है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. सात दिनों तक मां जानकी की भूमि रामकथा से भक्तिमय रहेगी.