23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंडों में ठंड का कहर, छह की मौत

मीनापुर : शीतलहर की चपेट में आने से मीनापुर में दो लोगों की मौत हो गयी. तुर्की पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार के शहीद मियां (50 वर्ष) व बनघारा के जयमंगल भगत ( 60 वर्ष) की मौत हो गयी. शुक्रवार को ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे. हथौड़ी प्रतिनिधि के अनुसार थाना […]

मीनापुर : शीतलहर की चपेट में आने से मीनापुर में दो लोगों की मौत हो गयी. तुर्की पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार के शहीद मियां (50 वर्ष) व बनघारा के जयमंगल भगत ( 60 वर्ष) की मौत हो गयी. शुक्रवार को ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे. हथौड़ी प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के कफेन चौधरी पंचायत के सहबाजपुर में शुक्रवार को ठंड लगने से शिव बालक राय (65 वर्षीय) की मौत हो गयी. समाजसेवी छोटे लाल यादव ने प्रशासन से चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की.

बोचहां प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बल्थीरसुलपुर गांव की अंगुरी खातून (45) व कफेन चौधरी पंचायत के सहबाजपुर के शिवालक राय (65 ) की मौत ठंड लगने से हो गयी. पंचायत समिति पति छोटेलाल यादव ने सरकारी सहायता की मांग की है. देवरिया कोठी प्रतिनिधि के अनुसार मोहब्बतपुर गांव के दक्षिणी टोला निवासी गोपाल साह (60) की मौत शुक्रवार को ठंड लगने से हो गयी. सरपंच लालदेव साह ने बताया कि वे लघुशंका करने गये थे.

अस्पतालों में बढ़ी भीड़
ठंड की वजह से बच्चे वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, जकड़न, निमोनिया व डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
सदर अस्पताल, केजरीवाल समेत जिले के प्राइवेट अस्पतालों में इन दिनों भर्ती होने वाले मरीजों में करीब 30 फीसद बच्चे शामिल हैं. उनमें शून्य से 14 साल के बच्चों की संख्या अधिक हैं.
सदर अस्पताल में शुक्रवार को ओपीडी में कुल 201 मरीज आये. इनमें 56 बच्चे ठंड से बीमार थे. इनमें दस बच्चे को भर्ती किया गया.
केजरीवाल के ओपीडी में कुल 180 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे. इनमें से 27 बच्चों को भर्ती कर लिया गया.
ठंड की चपेट में आने से बच्चों में वायरल नाक बहना, जुकाम, बुखार, गले में खराश, निमोनिया, डायरिया की समस्याएं हो रही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel