साड़ी दुकान से 11 लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर: नगर थाना के बीबी कॉलिजएट रोड में स्थित मेहंदी साड़ी पैलेस का ताला सोमवार रात चोरों ने तोड़ दिया. ताला तोड़ कर नगद समेत करीब 11 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. सूचना पर नगर पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार […]
मुजफ्फरपुर: नगर थाना के बीबी कॉलिजएट रोड में स्थित मेहंदी साड़ी पैलेस का ताला सोमवार रात चोरों ने तोड़ दिया. ताला तोड़ कर नगद समेत करीब 11 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. सूचना पर नगर पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार गोला बांध रोड में रहते हैं. उनका सुतापट्टी में संजय इंटरप्राइजेज नाम से दुकान है. 18 अक्तूबर 2013 को उन्होंने मोतीझील बीबी कॉलिजएट रोड में मेहंदी साड़ी पैलेस नाम से कपड़े की नयी दुकान खोली है. मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे के आसपास लोगों ने उन्हें सूचना दी कि आपकी दुकान का शटर टूटा पड़ा है. सूचना मिलते ही वे भाग कर दुकान पहुंचे. इसी बीच सूचना पाकर नगर पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस की मौजूदगी में छानबीन की गयी. दुकान का कैश काउंटर तोड़ कर चोरों ने 65 हजार रुपये नगद, 11 पीस गणोश-लक्ष्मी जी का सिक्का, बनारसी साड़ियां, लहंगा, फैंसी कामदार साड़ियां, सिल्क साड़ियों की चोरी कर ली.
दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से अनुमानित 11 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है. स्टॉक मिलान के बाद ही पूरा आंकड़ा का पता चल पायेगा. इधर, नगर पुलिस ने जांच के बाद दुकानदार मनोज कुमार की पत्नी कविता कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया कि दुकानदार ने बीमा करा रखी है. उनसे चोरी की गयी सामानों की सूची मांगी गयी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










