मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में सोमवार की दोपहर सीतामढ़ी के एक एचआइवी पीड़ित वृद्ध मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सकीय उपेक्षा का आरोप लगाया है. बताया कि सोमवार की सुबह हालत बिगड़ने पर मरीज एसकेएमसीएच में लाये थे. डॉक्टर के देखने के बाद घंटों इमरजेंसी से वार्ड तक का चक्कर लगाना पड़ा.
जब इलाज शुरू हुआ, तो उनकी मौत हो गयी. इसके पूर्व भी मरीज को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज में कोताही को देख कर नाम कटाये बगैर उसे ले गये थे. इधर, स्वास्थ्य मैनेजर ने बताया कि मरीज को भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था. मरीज की हालत पहले से ही काफी खराब थी. परिजनों ने मरीज की कई डॉक्टरों की परची दिखायी थी. एचआइवी की समुचित दवा नहीं लेने से हालत बिगड़ी थी. परिजनों ने किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है.