लेकिन हमारा कहना है कि जब ट्रांसफॉर्मर हमारे गांव के नाम पर एलॉट हुआ तो दूसरे गांव में कैसे लगा. शिकायत करने वालों में मनोज पासवान, विसुनदेव पासवान, नथुनी पासवान, संजय पासवान, लड्डु पासवान सहित अन्य शामिल थे. मामले में विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि दोनों गांव एक ही पंचायत में हैं, दोनों जगह ट्रांसफॉर्मर लगाना था. हमारे क्षेत्र की जनता है हमारे पास शिकायत लेकर आयी थी. बिजली कंपनी के एसडीओ से बात हुई, उन्होंने जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही है. उनके गांव में भी जल्द ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा.
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर दूसरी जगह लगा देने पर ग्रामीणों में आक्रोश
मुजफ्फरपुर : मुहशरी प्रखंड की मैदापुर पंचायत के पीरखपुर के ग्रामीण अपने गांव के नाम पर एलॉट ट्रांसफॉर्मर दूसरे गांव हुसैनपुर में लगाने पर काफी आक्रोश है. इसको लेकर पीरखपुर के ग्रामीण करीब दो दर्जन की संख्या में मिठनपुरा स्थित बोचहां विधायक बेबी कुमारी के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की लिखित शिकायत की. […]
मुजफ्फरपुर : मुहशरी प्रखंड की मैदापुर पंचायत के पीरखपुर के ग्रामीण अपने गांव के नाम पर एलॉट ट्रांसफॉर्मर दूसरे गांव हुसैनपुर में लगाने पर काफी आक्रोश है. इसको लेकर पीरखपुर के ग्रामीण करीब दो दर्जन की संख्या में मिठनपुरा स्थित बोचहां विधायक बेबी कुमारी के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की लिखित शिकायत की.
ग्रामीण दीपक ने बताया कि छह माह से उनके गांव का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. दीपावली में भी बिजली नहीं आयी. जब ट्रांसफॉर्मर गांव के लिए आया, तो उसे पंचायत के दूसरे गांव हुसैनपुर में लाइनमैन नसीम ने पैसा लेकर लगा दिया. हमलोगों की समस्या जस-की-तस बनी हुई है. करीब 150 महादलित परिवार को इस ट्रांसफॉर्मर से बिजली मिलती. यहां आने पर विधायक ने कहा कि एसडीओ से बात हुई है जल्द ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement