Advertisement
खाते में राशि नहीं, वेबसाइट पर भुगतान
मुजफ्फरपुर : लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि नहीं आयी, लेकिन विभागीय वेबसाइट पर भुगतान दिखा दिया गया. यह स्थिति सरकार की सबसे प्राथमिकता वाले सामाजिक सुरक्षा योजना की है. विभागीय लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाभुक के खाते में डेढ़ साल से पेंशन की राशि ट्रांसफर नहीं हुई […]
मुजफ्फरपुर : लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि नहीं आयी, लेकिन विभागीय वेबसाइट पर भुगतान दिखा दिया गया. यह स्थिति सरकार की सबसे प्राथमिकता वाले सामाजिक सुरक्षा योजना की है. विभागीय लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाभुक के खाते में डेढ़ साल से पेंशन की राशि ट्रांसफर नहीं हुई है, लेकिन विभाग के लेखा-जोखा में हर महीने भुगतान हो रहा है. मामला मुशहरी अंचल सिकंदरपुर वार्ड संख्या 14 का है. इसका खुलासा तब हुआ, जब लाभुक अंचल कार्यालय में पेंशन भुगतान के बारे में जानकारी लेने पहुंचे. वार्ड 14 में एक दर्जन से अधिक लाभुकों के नाम पर वेबसाइट पर पेंशन का भुगतान दिखाया गया है.
वार्ड की सावित्री देवी बताती हैं कि पिछले साल अप्रैल महीने से ही उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं आयी है. अंचल कार्यालय से संपर्क करने पर जल्द भुगतान का आश्वासन दिया गया, लेकिन डेढ़ साल से पेंशन की राशि नहीं मिली है. शिवबालक मंडल, राजदुलारी देवी का भी यही हाल है. सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार बताते हैं कि पेंशन को लेकर लोग काफी परेशान हैं.
पेंशन का पीएफएमएस से होता है भुगतान
सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन व अन्य सहायता राशि का भुगतान पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम से होता है. लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाती है. लाभुक के आधार नंबर से खाता को जोड़ दिया जाता है. खाता नंबर, आधार नंबर, आइएफएससी मिस मैच होने पर राशि का भुगतान नहीं होता है.
पेंशन का भुगतान पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम से होता है. ई लाभार्थी पोर्टल (साफ्टवेयर) में फॉल्ट आने से डाटा में गड़बडी आ रही है. डाटा को साॅफ्टवेयर ट्रैक नहीं कर पा रहा है. इसके लिए विभाग से संपर्क किया गया है. जल्द ही ठीक करा लिया जायेगा. वैसे जिन लाभुकों को पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है, उनकी सूची तैयार की जा रही है.
मनोज कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement