मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री व जदयू शरद के खेमा के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे हैं. शरद यादव जदयू के असली नेता हैं. इनके नेतृत्व में पार्टी एक जुट हैं. रविवार को मालीघाट स्थित आवास पर बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि आठ नवंबर को आयोजित धरना में जदयू के नेता व कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर भाग लेंगे. धरना के दौरान सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पोल खुलेगा.
रमई राम ने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को डमी बताते हुए कहा कि असली अध्यक्ष आरसीपी सिंह है. यह व्यक्ति पार्टी को नचा रहा है. जदयू को भाजपा में मिलाने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए अंदर ही अंदर तैयारी चल रही है. नीतीश कुमार बीजेपी के वैशाखी पर चल रहे हैं. गुजरात का चुनाव तय करेगा कि भाजपा से दोस्ती कितने दिन चलेगी.
शराबबंदी पर सवाल खड़ा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सब दिखावा है. कहा कि शराबबंदी नहीं है, बल्कि पुलिस के संरक्षण में कारोबार जम कर चल रहा है. विकास के नाम पर झूठा प्रचार चल रहा है, लेकिन वास्तविकता कुछ अलग है.

