मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को सोनपुर में इसको लेकर मीटिंग हुई. रेल एसपी मुजफ्फरपुर बीएन झा मीटिंग में शामिल हुए. मीटिंग में रेलवे स्टेशन व ट्रेनों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई.
मेला के दौरान उमड़ने वाली संभावित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 250 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया. रेल एसपी ने बताया कि ट्रेनों की सघन गश्ती होगी.
मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व सोनपुर स्टेशन पर विशेष रूप से चौकसी का निर्देश दिया गया है. इस बीच जितने छोटे-बड़े स्टेशन व हॉल्ट है. उन सभी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. हालांकि, सोनपुर रेल मंडल प्रशासन की तरफ से हर वर्ष की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कार्तिक पूर्णिमा व सोनपुर मेला को लेकर मुजफ्फरपुर से सोनपुर के बीच पड़नेवाले छोटे-बड़े स्टेशनों पर नहीं किया गया है.
