29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानी के खिलाफ आरपीएफ ने चलाया अभियान

मुजफ्फरपुर : ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के बीच जीआरपी के साथ अब आरपीएफ भी यात्रियों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जंक्शन पर जगह-जगह यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधान रहने की सलाह दी. […]

मुजफ्फरपुर : ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के बीच जीआरपी के साथ अब आरपीएफ भी यात्रियों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जंक्शन पर जगह-जगह यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधान रहने की सलाह दी. दूसरे का दिया हुआ कोई भी खाद्य सामग्री नहीं खाने और दूसरे को भी अपना खाना नहीं खिलाने को कहा. लाइसेंसी वेंडर से ही कोई भी समान खरीदने का सुझाव दिया.

ट्रेनों में किसी भी तरह की परेशानी होने पर अपने मोबाइल से टॉल फ्री नंबर 182 पर कॉल करने की अपील की. इससे संबंधित अपील पत्र भी आरपीएफ ने यात्रियों के बीच बांटा. जागरूकता अभियान में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया, पवन कुमार समेत कई सुरक्षा कर्मी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें