मुजफ्फरपुर : बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के गार्ड अरुण कुमार की पिटाई कर असामाजिक तत्वों ने उनका मोबाइल छीन लिया. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मुजफ्फरपुर से ट्रेन गोरौल पहुंची. इस बीच कुछ असामाजिक तत्व गार्ड की बोगी के पास पहुंच पहले मारपीट की. इसके बाद में उनका मोबाइल छीन लिया.
हाजीपुर में ट्रेन के पहुंचने पर गार्ड ने इसकी शिकायत जीआरपी से की. घटना को लेकर सोनपुर रेल मंडल प्रशासन से भी अवगत करा दिया है. इससे लोको पायलट व गार्ड एसोसिएशन में नाराजगी है. संघ का कहना है कि लोको पायलट व गार्ड के लिए ड्यूटी करना मुश्किल हो गया है. मोबाइल छीनने से पहले कई बार गार्ड के साथ मारपीट व बंधक बनाने की घटना हो चुकी है.