कवायद: डीएम व एसएसपी ने बूढ़ी गंडक नदी के घाटों को देखा, कहा छठ घाटों की कराएं बेहतर सफाई
मुजफ्फरपुर: छठ पूजा को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन से छठ घाटों की तैयारी से संबंधित रिपोर्ट तलब की है. शुक्रवार को प्रशासनिक आलाधिकारियों के साथ डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने […]
मुजफ्फरपुर: छठ पूजा को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन से छठ घाटों की तैयारी से संबंधित रिपोर्ट तलब की है. शुक्रवार को प्रशासनिक आलाधिकारियों के साथ डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने नगर आयुक्त को बेहतर तरीके से घाटों की सफाई कराने का निर्देश दिया. पानी की गहराई अधिक रहने पर नदी में मजबूत बांस व रस्सी से बैरिकेडिंग कराने को कहा है.
छठ व्रतियों की सुरक्षा व सावधानी के लिए ‘इससे आगे जाने पर खतरा है’ लिखा का बोर्ड भी लगाने का निर्देश दिया. एस्सेल को छठ घाट के रास्ते में पड़नेवाले बिजली के जर्जर तार-पोल को ठीक करने को कहा है. पीएचइडी को घाटों पर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करने को कहा गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










