बैरिया, दामोदरपुर कोल्हुआ, राहुल नगर इलाके में बिजली-पानी को तरसे लोग
Advertisement
दो दर्जन मोहल्लों में 17 घंटे बिजली गुल, पानी का संकट
बैरिया, दामोदरपुर कोल्हुआ, राहुल नगर इलाके में बिजली-पानी को तरसे लोग मुजफ्फरपुर : केबल पंक्चर हो जाने के कारण एमआइटी पीएसएस से जुड़ा 11 केवी दामोदरपुर फीडर 17 घंटे बाद शुक्रवार की शाम चालू हुआ. गुरुवार की देर रात करीब एक बजे फीडर ब्रेक डाउन हुआ जो शुक्रवार की शाम करीब सात बजे चालू हुआ. […]
मुजफ्फरपुर : केबल पंक्चर हो जाने के कारण एमआइटी पीएसएस से जुड़ा 11 केवी दामोदरपुर फीडर 17 घंटे बाद शुक्रवार की शाम चालू हुआ. गुरुवार की देर रात करीब एक बजे फीडर ब्रेक डाउन हुआ जो शुक्रवार की शाम करीब सात बजे चालू हुआ. बैरिया, दामोदरपुर, कोल्हुआ, राहुल नगर सहित करीब दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली गुल रही.
20 हजार से ज्यादा की आबादी बिजली-पानी के लिए तरसती रही. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि बैरिया गोलंबर व लक्ष्मी चौक के बीच केबल पंक्चर हो गया था. शुक्रवार को दिन में मेनटेनेंस के लिए एसकेएमसीएच फीडर सुबह 11 से दो बजे तक और 33 केवी चंदवारा व मिस्कॉट दोपहर 12 से साढ़े चार बजे तक बंद रहा. इस कारण मेडिकल, जीरोमाइल, अहियापुर, चंदवारा, जिला स्कूल रोड, मदनानी लेन, मिस्कॉट, रमना, चैपमैन स्कूल रोड, हाथी चौक, नकुलवा चौक, मालीघाट, खादी भंडार आदि इलाकों में दिन में बिजली संकट की
स्थिति रही.
मेंटेनेंस को आज बंद रहेंगे 10 फीडर : मेनटेनेंस के लिए शनिवार को एसकेएमसीएच व कटरा फीडर 12 से 4 बजे तक, नया टोला फीडर 10 से 2 बजे तक, बोचहां, मैठी, बंदरा फीडर 12 से 4 बजे तक तथा कांटी, कोठी, नरसंडा व रूरल फीडर भी बंद रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement