कुढ़नी: एनएच-77 पर तुर्की ओपी के दर्शनिया कफेन में बुधवार की रात कार सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर स्कॉर्पियो (बीआर 07पीए 4525) को लूट लिया. विरोध करने पर पिस्टल से चालक पर फायरिंग कर दी. हालांकि, वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद चालक को बंधक बना लिया व आगे ले जा कर गाड़ी से उतार दिया.
मामले में स्कॉर्पियो चालक दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के शाहसूपन निवासी समी अहमद के पुत्र मो इसरार उर्फ रियाज ने गुरुवार को कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें स्विफ्ट कार सवार पांच अपराधियों को आरोपित किया है.
प्राथमिकी में रियाज ने कहा है कि वह उसके मुहल्ले के एक व्यक्ति का इलाज पटना में चल रहा है. उनके परिजन को लेकर स्कॉर्पियो से पटना गया था. दरभंगा से ही एक और स्कॉर्पियो से घर के लोग पटना गये थे. परिजनों को पहुंचाने के बाद दोनों स्कॉर्पियो लेकर दरभंगा लौट रहे थे. सराय स्थित एक लाइन होटल पर दोनों चाय पीने रुके. वहां एक स्विफ्ट डिजायर कार पहले से खड़ी थी. कुछ देर के बाद रात करीब 11 बजे वहां से निकलने के क्रम में दूसरा स्कॉर्पियो वाला कुछ पीछे रह गया. जैसे ही दर्शनिया कफेन के पास पहुंचा, उसी स्विफ्ट वाले ने ओवरटेक कर रोका. उसमें से पांच अपराधी निकले व उसके ऊपर पिस्टल तान दी. विरोध किया, तो एक ने फायरिंग कर दी, हालांकि वह गोली उसे लगी नहीं और स्कॉर्पियो के शीशे को तोड़ती निकल गयी. इसके बाद बदमाशों ने उसे पकड़ कर स्विफ्ट कार में बिठा लिया. उनमें से दो अपराधी स्कॉर्पियो लेकर हाजीपुर की ओर भागने लगे. कार भी उनके पीछे चलने लगी. करीब सात आठ किलोमीटर चलने के बाद उनलोगों ने उसे कार से उतार दिया. ओपी प्रभारी चरणजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.