औराई : बड़ी सिमरी के पास बिजली पोल के डीपी पर कार्य कर रहे चार बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. उन्हें घंटों बंधक बनाये रखा गया. मारपीट से लाइनमैन मंजर आलम का एक पांव फ्रैक्चर हो गया. जख्मी कर्मियों को पीएचसी में भरती कराया गया. इसको लेकर जेइ केशव किशन ने सिमरी गांव के मो साकिब, कुंदन कुमार एवं कृष्ण साह समेत दर्जन भर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनपर सरकारी काम में बाधा, जान से मारने की कोशिश व सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजलीकर्मियों को बंधक बना कर की मारपीट, प्राथमिकी एक का पांव टूटा
औराई : बड़ी सिमरी के पास बिजली पोल के डीपी पर कार्य कर रहे चार बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. उन्हें घंटों बंधक बनाये रखा गया. मारपीट से लाइनमैन मंजर आलम का एक पांव फ्रैक्चर हो गया. जख्मी कर्मियों को पीएचसी में भरती कराया गया. इसको लेकर जेइ केशव किशन ने सिमरी गांव […]
प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार को दस बजे में बड़ी सिमरी के 11 हजार केवी के डीपी के पास काम करते समय आरोपितों ने बिजली कर्मी मंजर आलम, अर्जुन सहनी, मुमताज आलम व रंजीत कुमार के गले में गमछा फंसा कर घसीटते हुए लात-मुक्के से मारा. इसमें मंजर का पांव टूट गया. उन्हें चार घंटे तक बंधक बनाये रखा. आरोपितों ने तीन 11 केवी पिन इंसुलेटर व एक 11 केवी डिश छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement