बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बिजली की गयी बंद
Advertisement
बाढ़ को लेकर 397 ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति की गयी बंद
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बिजली की गयी बंद मुजफ्फरपुर : बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बिजली कंपनी एस्सेल ने 397 ट्रांसफॉर्मर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इसके अलावा अधिक जल जमाव वाले क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक हाइ टेंशन (एचटी) व लो टेंशन (एलटी) लाइन के […]
मुजफ्फरपुर : बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बिजली कंपनी एस्सेल ने 397 ट्रांसफॉर्मर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इसके अलावा अधिक जल जमाव वाले क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक हाइ टेंशन (एचटी) व लो टेंशन (एलटी) लाइन के सर्किट को बंद किया गया है. इसमें शहरी क्षेत्र में 9 ट्रांसफॉर्मर व एक दर्जन से अधिक एचटी व एलटी सर्किट को बंद किया गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में छोटे बड़े 388 ट्रांसफॉर्मर व दो दर्जन एचटी व एलटी लाइन को सर्किट को बंद किया गया है.
ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक ट्रांसफॉर्मर मुशहरी में छोटे बड़े 190 ट्रांसफॉर्मर की बिजली आपूर्ति बंद की गयी है. वहीं बनघारा पीएसएस पानी में डूबे होने के कारण वहां से निकलने वाले तीन 11 केवी फीडर मीनापुर, धसौत, राइसमिल की आपूर्ति सुरक्षा कारणों से बुधवार से बंद है.
शहरी क्षेत्र में कुछ इलाकों ट्रांसफॉर्मर बंद किये गये हैं, वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कुछ जगहों पर लोग ट्रांसफॉर्मर खुद से चालू करने की कोशिश करने लगते हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में एचटी व एलटी लाइन के सर्किट को ही बंद कर दिया गया है.
बीएमपी-6 के पास सैनी टोला में एलटी सर्किट बंद, रामबाग चौड़ी में डॉल्फिन स्कूल के पास दो ट्रांसफॉर्मर, सर सैयद कॉलोनी में एक ट्रांसफॉर्मर, गौशाला चौक व खादी भंडार के पास सर्किट, लकड़ीढाई बांध के पास आनंदबाग, शिवपुरी में सर्किट, सिकंदरपुर से लकड़ीढाई के बीच कर्पूरी नगर, कुंडल बांध, शमशान घाट की सर्किट, शेखपुर ढाब में सर्किट, मिठनसराय के पास पैगंबरपुर में सर्किट से बिजली आपूर्ति बंद की गयी है.
सुरक्षा के लिए बिजली की गयी बंद: चीफ टेक्निकल ऑफिसर विजय अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर बिजली बंद की गयी. रामबाग चौड़ी इलाके में एक जगह लोगों खुद से ट्रांसफॉर्मर को चालू करने की कोशिश की. तो ऐसे में वहां के पूरे सर्किट को सुरक्षा के तौर पर बंद कर दिया गया.
बाढ़ से घिरे मकान में दौड़ा करंट, अफरा-तफरी : रामबाग चौरी में शुक्रवार की सुबह एक घर में करंट दौड़ने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घर से निकलकर परिवार की महिला सड़क पर पहुंची, तो इसकी जानकारी लोगों को हुई. महिला ने घरेलू सामानों में करंट आने की बात कहकर बिजली कटवाने की गुहार लगायी. मोहल्ले के ही किसी ने एस्सेल दफ्तर में फोन करके बिजली कटवा दी. मोहल्लेवासियों का कहना था कि सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी स्थिति की जानकारी लेने के लिए आये थे, लेकिन गली में पानी देखकर वह लौट गये.
कुछ देर बाद सड़क के पूरब तरफ कॉलोनी की बिजली खंभे से काट दी गयी. हालांकि कई जगह पानी से कुछ फुट ऊपर ही बिजली का तार गुजर रहा है, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement