मुजफ्फरपुर : जूरन छपड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में बाढ़ राहत को लेकर पूर्व संगठन महामंत्री सह पूर्व एमएलसी हरेंद्र प्रताप ने जिला कमेटी के साथ बैठक की. इसमें बाढ़ पीड़ितों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.भाजपा बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन पैकेट, चूरा-गुड़, मोमबत्ती, माचिस, सत्तू, बिस्कुट, चना, साबुन व तेल की व्यवस्था करेगी. प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए विभिन्न विभागों की कमेटी बनायी.
इसमें संपर्क प्रमुख-जिला महामंत्री अरविंद सिंह,साम्रगी संग्रह प्रमुख जिला महामंत्री मुकेश चंद्रवंशी, साम्रगी वितरण प्रमुख जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, चिकित्सा प्रमुख जिला उपाध्यक्ष राजेश रौशन, सुरक्षा प्रमुख जिला उपाध्यक्ष अशोक झा को बनाया गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार वर्मा, धर्मेंद्र साहू, अशोक सहनी, जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, इंदिरा सिंह, डॉ लालबाबू मेहता, मुकेश पासवान थे.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा : युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने बुधवार को मुशहरी प्रखंड के रजवारा, रोहुआ, शहर के मालीघाट, शास्त्रीनगर, रामबाग, कांटी प्रखंड के विजय छपड़ा, लसकरीपुर, कोल्हुआ, पैगंबरपुर, आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. डीएम से मांग की लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ के अतिरिक्त टीम की व्यवस्था की जाये.