Advertisement
आभूषण व्यवसायी से तीन लाख के जेवर की लूट
ऑटो सवार चार युवकों ने दिया घटना को अंजाम यूपी के जापलीगंज का है पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी बस से दरभंगा से जीरो माइल चौक आये थे मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के बैरिया रोड दादर के पास शुक्रवार की देर रात ऑटो सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को लूट लिया. डर-सहमे व्यवसायी अपने संबंधी को मामले […]
ऑटो सवार चार युवकों ने दिया घटना को अंजाम
यूपी के जापलीगंज का है पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी
बस से दरभंगा से जीरो माइल चौक आये थे
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के बैरिया रोड दादर के पास शुक्रवार की देर रात ऑटो सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को लूट लिया. डर-सहमे व्यवसायी अपने संबंधी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद वह शहर के सरैयागंज स्थित होटल में चला गया. शनिवार की दोपहर अहियापुर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की. पीड़ित व्यवसायी उत्तर प्रदेश के जापलीगंज निवासी रामाशंकर वर्मा हैं.
रामाशंकर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब दस बजे वह बस से दरभंगा से जीरो माइल चौक आये थे. शहर जाने के लिए ऑटो पर बैठे. ऑटो पर पहले से चार-पांच युवक बैठे थे. अखाड़ाघाट के पास एक युवक ने कहा कि उसका कुछ सामान जीरो माइल में ही छूट गया है.
इसके बाद ऑटो वापस जीरो माइल ले गये. इसके बाद ऑटो को बैरिया की ओर ले जाने लगे. विरोध करने पर पुल के पास हाथ से उनका मुंह बंद कर दिया और 29 हजार रुपये नकद, सौ ग्राम सोना सहित तीन लाख रुपये के जेवर लूट लिये. बाद में उन्होंने अपने संबंधी को इसकी सूचना दी. इसके बाद वे शहर में स्थित होटल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. देरी से सूचना देने के कारण मामला संदेहास्पद लग रहा है.
फरजी कॉल कर शिक्षक को लगाया 10 हजार का चूना: मुजफ्फरपुर. फरजी कॉल कर एक शिक्षक को 10 हजार पांच सौ रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सदर थाने के आदर्श नगर मझौलिया की बतायी गयी है. पीड़ित शिक्षक संतोष कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
प्राथमिकी में शिक्षक ने बताया कि फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने उसके स्कूल का पूरा ब्योरा बताया व स्कूल की एक शिक्षिका से बात भी करायी. इस दौरान आधार नंबर व पिन पूछ लिया. कुछ देर बाद खाते से 10 हजार पांच सौ रुपये की निकासी का मैसेज आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement