मोतीपुर : थाना क्षेत्र के रत्नपुर स्थित एक ढाबा के समीप लगे कंटेनर से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर शाम 1 करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त की है . टीम ने मौके से खलासी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चालक मौके से फरार हो गया है. शराब को कंटेनर सहित जब्त करके छाता चौक स्थित उत्पाद थाने ले आयी है. खलासी को हाजत में बंद करके उससे पूछताछ की जा रही है. यह कार्रवाई गुप्त के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के दीनबंधु के निर्देश पर किया गया है. देर रात तक कंटेनर में जब्त शराब की कार्टन की गिनती की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंटेनर में 250 कार्टन से अधिक शराब छिपा कर रखा गया था. इसका खुलासा सोमवार को किया जायेगा.
सूत्रों की माने तो कंटेनर शनिवार की शाम से ही रत्नपुर स्थित ढाबे के समीप खड़ा करके रखा गया था. चालक व खलासी स्थानीय कारोबारी संपर्क करने में लगे हुए थे. रविवार दोपहर तक उनका संपर्क नहीं हो पाया. इस बीच उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु को गुप्त सूचना मिली की रत्नपुर स्थित एक ढावा के समीप शराब लदी कंटेनर खड़ी है. सूचना मिलने के बाद उत्पाद इंस्पेक्टर सौरभ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करके यह कार्रवाई की गयी.
मीनापुर के एक दबंग माफिया ने मंगायी थी शराब : उत्पाद सूत्रों की माने तो मीनापुर के एक दबंग शराब माफिया ने उक्त शराब की खेप मंगायी थी. शनिवार की शाम कंटेनर उसके बताये पते पर पहुंच गयी. लेकिन मीनापुर व मोतीपुर पुलिस के दबिश के कारण वह फरार हो गया. तय समय पर डिलेवरी नहीं लेने पर कंटेनर का चालक व खलासी स्थानीय शराब माफियाओं से संपर्क साध रहा था. इस बीच टीम ने कंटेनर के साथ खलासी को दबोच लिया.
आटा चक्की के पीछे खेत से मिला शराब : मुरौल: सकरा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर लौतन गांव मे छापामारी कर आटा चक्की के पीछे खेत मे दबा कर रखे गये पांच कार्टन शराब जब्त किया है. .मौके से शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है . दारोगा धीरज कुमार सिंह ने बताया कि आटा चक्की मालिक मनोज कुमार और धन्ना सेठ के भाइ नरेश महतो को हिरासत में लिया गया है. जेल से छूटने के बाद धन्ना सेठ शराब के कारोबार में लगा है. उसका भाई भी जेल जा चुका है.
शराब कारोबारी देवरिया से गिरफ्तार : बंगरा गांव निवासी वारंटी शराब कारोबारी कवीन्द्र राय को देवरिया थाना अध्यक्ष लालबाबू कुमार ने रविवार की दोपहर नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
अवध-असम से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद. जीआरपी पुलिस ने अवध-आसाम एक्सप्रेस से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस को देख शराब तस्कर जनरल बोगी में शराब छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया की शराब जनरल बोगी में मिली है. शराब तस्कर आसाम से शराब लेकर आ रहे थे. मामले की जांच की जा रही है.