मुजफ्फरपुर: समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के निरीक्षण व कार्यों से संबंधित रिपोर्ट ऑनलाइन रिकॉर्ड की जायेगी. इसके लिए कल्याण विभाग ने दो एप तैयार किया है.
इसमें एक है ‘आंगन’, तो दूसरा ‘आंगन निधि’. दोनों एप 15 अगस्त को लांच किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. बुधवार को एनआइसी में विशेष ट्रेनिंग कैंप लगाया गया, जिसमें प्रत्येक परियोजना की एक-एक महिला पर्यवेक्षिका को बुलाकर दोनों एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बताया गया कि वह किस तरह से काम करेगा.
‘आंगन’ एप आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के लिए तैयार की गयी है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिका जब आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे, तो उन्हें वहां के बच्चों के साथ तसवीर खींचनी होगी. इंटरनेट सेवा उपलब्ध होने पर वह फोटो तत्काल विभाग के वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगा. वहीं, निरीक्षणकर्ता को अपनी रिपोर्ट भी 24 घंटे के अंदर तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. वहीं, ‘आंगन निधि’ एप आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रही योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए तैयार की गयी है. इसके माध्यम से सेविकाओं को वेतन, लाभुकों को दिये जाने वाले पोषाहार व अन्य सहायता राशि से संबंधित बिल की प्रविष्टि ऑनलाइन की जायेगी.