22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी सोमवारी : एक लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर: सावन की चौथी सोमवारी पर करीब एक लाख भक्तों ने बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया. कांवरियों ने रविवार की सुबह नौ बजे से ही बाबा का जलाभिषेक शुरू कर दिया था. मंदिर में दिन भर जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा. चौथी सोमवारी पर कांवरियों की भीड़ अधिक नहीं होने के कारण उन्हें जल […]

मुजफ्फरपुर: सावन की चौथी सोमवारी पर करीब एक लाख भक्तों ने बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया. कांवरियों ने रविवार की सुबह नौ बजे से ही बाबा का जलाभिषेक शुरू कर दिया था. मंदिर में दिन भर जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा. चौथी सोमवारी पर कांवरियों की भीड़ अधिक नहीं होने के कारण उन्हें जल अर्पित करने में सहूलियत हुई. रविवार की सुबह से रात्रि आठ बजे तक कांवरियों ने गर्भ गृह में जाकर बाबा को जल अर्पित किया. रात्रि आठ बजे के बाद गर्भ गृह बंद कर दिया गया.

इसके बाद कांवरियों ने मंदिर के बाहर लगे अरघे में जल अर्पित किया. रात्रि दस से बारह बजे तक प्रधान आरती के कारण गर्भ गृह बंद रहा. इस दौरान जलाभिषेक रोक दिया गया. हालांकि रात्रि 12 बजे के बाद भी कांवरियों की भीड़ नहीं हुई. रामदयालु से आने वाले कांवरिये हरिसभा चौक से लगायी गयी बैरिकेडिंग में पंक्तिबद्ध होते रहे. रात्रि दो बजे तक हलकी भीड़ भी समाप्त हो गयी.

रात्रि दो बजे के बाद कांवरियों की भीड़ तो समाप्त हो गयी, लेकिन सोमवार की सुबह तीन बजे से ही स्थानीय भक्तों का तांता लग गया. हरिसभा चौक से महिला व पुरुष भक्त पंक्तिबद्ध होने लगे. इन्हें संभालने में स्वयंसेवकों को थोड़ी परेशानी हुई, मंदिर में जलाभिषेक का सिलसिला दोपहर दो बजे तक चला. इस दौरान मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों ने मंदिर के बाहर लगे अरघे में जलाभिषेक किया. दोपहर तीन बजे के बाद गर्भ गृह खोल दिया गया. इसके बाद आने वाले भक्तों ने गर्भ गृह में जाकर बाबा का जलाभिषेक किया. कांवरियों की भीड़ नहीं होने के कारण स्वयंसेवक आराम फरमाते दिखे. प्रभात सिनेमा चौक के समीप दर्जनों स्वयंसेवक बैठे हुए थे. यहां से हरिसभा रोड तक कुछ स्वयंसेवक आते-जाते दिखे. हालांकि उन्हें कांवरियों को व्यवस्थित करने की जरूरत नहीं पड़ी. कांवरियों की भीड़ नहीं होने के कारण वे भी शिविरों में बैठ गये. रात्रि दो बजे के बाद जब कावंरियों की भीड़ समाप्त होते दिखी तो कई स्वयंसेवक वापस हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें