पार्ट-वन के छात्रों की परीक्षा विवि ने पिछले साल सितंबर में ली थी. परीक्षा को 11 माह बीत चुके हैं. लेकिन अब तक विवि रिजल्ट प्रकाशन की जानकारी छात्रों को नहीं दे रहा है. एलएस कॉलेज के छात्र रिकेश सिंह का कहना है कि रिजल्ट को लेकर विवि व कॉलेज में बारह-तेरह बार चक्कर लगा चुका हूं. हर बार केवल आश्वासन ही मिला है. पहले ही सत्र में देरी हो चुकी है. ऐसे में एकेडमिक कैलेंडर विवि कैसे लागू करेगा.
Advertisement
11 माह से 80 हजार छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को 11 माह से रिजल्ट का इंतजार है. इसके बाद भी विवि रिजल्ट को लेकर गंभीर नहीं है. मामला स्नातक पार्ट-वन का है. इसको लेकर छात्र अब आंदोलन करने की तैयारी में जुट गये हैं. छात्रों ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर विवि […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को 11 माह से रिजल्ट का इंतजार है. इसके बाद भी विवि रिजल्ट को लेकर गंभीर नहीं है. मामला स्नातक पार्ट-वन का है. इसको लेकर छात्र अब आंदोलन करने की तैयारी में जुट गये हैं. छात्रों ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर विवि रिजल्ट जारी नहीं करता है, तो उग्र आंदोलन करेंगे.
परीक्षा बोर्ड की बैठक में होगा फैसला : विवि के अधिकारियों का कहना है कि पार्ट-वन के रिजल्ट से पहले परीक्षा बोर्ड की बैठक करायी जायेगी. परीक्षा बोर्ड में रिजल्ट का मूल्यांकन किया जायेगा. इसके बाद ही रिजल्ट का प्रकाशन हो सकेगा. हालांकि अभी तक विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक की तिथि निर्धारित नहीं कर पाया है. लेकिन यह माना जा रहा है कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में बैठक होगी. प्रभारी परीक्षा नियंत्रक उमाशंकर दास ने बताया कि पार्ट-वन का टेबुलेशन लगभग पूरा हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement