कांग्रेस नेता के घर समेत तीन जगहों से चार लाख की चोरी
21 Jul, 2017 10:04 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : शहर में बुधवार रात भी तीन जगहोंं पर चोरी की घटनाएं हुई. लगातार तीसरे दिन अहियापुर व नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. चोरों पर लगाम नहीं लगने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अहियापुर थाने के झपहां निवासी बाइक मैकेनिक संयोग कुमार साह व दादर कोल्हुआ के पंकज कुमार […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : शहर में बुधवार रात भी तीन जगहोंं पर चोरी की घटनाएं हुई. लगातार तीसरे दिन अहियापुर व नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. चोरों पर लगाम नहीं लगने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
अहियापुर थाने के झपहां निवासी बाइक मैकेनिक संयोग कुमार साह व दादर कोल्हुआ के पंकज कुमार राय के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. बुधवार की रात घर में सोये थे. चोर देर रात उनके घर के पिछवाड़े से बांस के सहारे छत पर चढ़ गया.सीढ़ी से नीचे उतर कमरे में घुस ट्रक व पेटी का ताला तोड़ उसमें रखे नकद 26 हजार सहित तीन लाख के सोने-चांदी के आभूषण व कपड़े चोरी कर ले गये. गृहस्वामी ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है.
अहियापुर में ही 50 हजार की संपत्ति उड़ायी
अहियापुर थाना क्षेत्र के ही पंकज कुमार राय के घर से भी नकदी सहित 50 हजार की संपत्ति चोरी हो गयी. बुधवार की रात अपने कमरे में साये पंकज को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. मामले की लिखित शिकायत अहियापुर थाने में दर्ज करायी है.
कांग्रेस नेता के घर से नकदी सहित 50 हजार की चोरी
नगर थाना के करबला निवासी छात्र कांग्रेस नेता आसिफ इकबाल के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया है. घर में सोये आसिफ इकबाल के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों पर नशीले रसायन का स्प्रे कर उनके घर से नकदी 10 हजार, दो माेबाइल, सोने की अंगूठी सहित 50 हजार की संपत्ति चोरी कर ली.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










