कुढ़नी : एनएच 77 पर फकुली ओपी के ढोढ़ी पुल पर रविवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में तीन कांवरिये समेत छह लोग जख्मी हो गये. जिला पार्षद सुजीत रजक की सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने सबको पीएचसी में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक निवासी भरत प्रसाद (55) व इनके दो पोते रीशू राज (13) व लक्की राज (10) के रूप में की गयी.
जबकि दूसरे बाइक पर सवार जख्मी चंद्रशेखर कुमार (40), राजा कुमार (30) व चंदन कुमार (32) की पहचान अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी के रूप में हुई है. बताया गया कि भरत प्रसाद अपने दो पोते के साथ पहलेजा से जल लेकर गरीबनाथ धाम बाइक से से जा रहे थे. वहीं दूसरे बाइक से चंद्रशेखर डाक बम के लिए निकले भाई को देखने जा रहे थे.