मोतीपुर. भाभी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती किये जाने के आरोपित मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरिया छपरा निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की मदद के आरोप में दो महिलाओं को भी पुलिस ने पकड़ा है. तीनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पीड़िता ने मोतीपुर थाने में 1 जनवरी 2017 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
आरोप लगाया था कि पति की गैर मौजूदगी में आरोपित ने उससे जबरन संबंध बनाया. इससे वह गर्भवती हो गयी. यह जानकारी होने पर थाना तक नहीं पहुंचने देने के लिए उसे कई दिनों तक कैद रखा गया गया. इसके बाद उस पर बदचलनी का आरोप भी लगाया था. मायके वालों के हस्तक्षेप वह मुक्त हो सकी थी.