बागमती नदी के सोनाखान में
Advertisement
बारिश से उत्तर बिहार की नदियों में उफान
बागमती नदी के सोनाखान में पानी खतरे के निशान से ऊपर मुजफ्फरपुर : नेपाल में हुई बारिश से उत्तर बिहार की नदियों में पानी बढ़ रहा है. बूढ़ी गंडक, बागमती व गंडक नदी का जल स्तर धीरे-धीरे वृद्धि की ओर है. कुछ जगह नदी खतरे के निशान को छू रही है. बारिश इसी तरह होती […]
पानी खतरे के निशान से ऊपर
मुजफ्फरपुर : नेपाल में हुई बारिश से उत्तर बिहार की नदियों में पानी बढ़ रहा है. बूढ़ी गंडक, बागमती व गंडक नदी का जल स्तर धीरे-धीरे वृद्धि की ओर है. कुछ जगह नदी खतरे के निशान को छू रही है. बारिश इसी तरह होती रही, तो नदियां खतरे के निशान को पार कर जायेगी. इधर, मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक बारिश की भविष्यवाणी की है. उत्तर बिहार में औसतन 55 मिलीमीटर व मुजफ्फरपुर में 85 मिलीमीटर बारिश हुई.
जल संसाधन विभाग के अनुसार, सोमवार को नेपाल के पोखरा में 146, पोखरा में 58, सिमरा में 21, काठमांडू में 20 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, रविवार को पोखरा में 145.5, भैरवा में 42.8, काठमांडू में 16.7 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के कारण वाल्मीकि नगर बराज से दिनभर में 8.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इस कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है.
बागमती नदी के ढेंग में 69.96, सोनाखान में
बारिश से उत्तर
69.22, डुब्बाधार में 60.90, चंदौली में 55.70, कटौझा में 53.82,बेनीबाद में 46.99, हायाघाट में 42.56 जल स्तर रिकॉर्ड किया गया. सोनाखान में जल स्तर खतने के निशान को पार कर गया है. वहीं, बूढ़ी गंडक नदी के चनपटिया में 70.95,लालबेगिया में 58.39, सिकंदरपुर में 47.92 जल स्तर रिकॉर्ड किया गया है. गंडक नदी के वाल्मीकि नगर में 107.19,खड्डा में 94.90, चटिया में 66.74 मीटर जल स्तर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement