12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत बनायेगा महानगर जदयू

मुजफ्फरपुर : महानगर जदयू कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. रेडक्राॅस सभागार में महानगर अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक सात निश्चय व लोक शिकायत निवारण कानून की भी चर्चा हुई. संगठन प्रभारी सह प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया ने सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को वार्ड स्तर तक […]

मुजफ्फरपुर : महानगर जदयू कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. रेडक्राॅस सभागार में महानगर अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक सात निश्चय व लोक शिकायत निवारण कानून की भी चर्चा हुई. संगठन प्रभारी सह प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया ने सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाने को कहा.

जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, जदयू नेता विजय सहनी, नरेंद्र पटेल, मिथिलेश देवी, अशरफ वारसी, पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ शब्बीर अहमद पप्पू, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चंद्रवंशी, हर्षबर्धन ठाकुर, पोषण महतो, रंजीत कुमार सहनी, धनजंय कुमार श्री वास्तव, जानकी श्री वास्तव, जयमंगल प्रसाद, मृदुला रानी, मणिभूषण निषाद, मो इस्लाम, सावित्री देवी राम, रहमतुल्लाह उर्फ भोला जी, राजेश राम, प्रेमनाथ पटेल, घनश्याम महतो आदि उपस्थित थे.

जदयू किसान प्रकोष्ठ चला किसान के घर
किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. नारा दिया गया कि जदयू किसान प्रकोष्ठ चला किसान के घर. बैठक में धनजंय कुमार शर्मा, बिंदा प्रसाद, राजीव कुमार सिंहव राकेश कुमार आदि उपस्थित थे. जिला युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सर्वजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में डॉ राजीव कुमार के आवास पर बैठक हुई. जिला प्रभारी अजीत कुमार निराला ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर चार – चार सक्रिय सदस्य बनाना है. डॉ राजीव कुमार ने युवाओं को शराबबंदी को सफल बनाने की अपील की. मौके पर भारत भूषण, केशव कुमार मिटूं, रवि प्रकाश, अजय निराला, मिथलेश पासवान, अखिलेश कुमार यादव, नीतू पटेल, मनोज कुमार सिंह , लखिंद्र पटेल, सुनील साह, सुरेंद्र साह व विधा सागर साहू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें