मनियारी थाना के काजीइंडा की नदिया देवी शुक्रवार को जेल चौक स्थित अपने मायके आयी थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे पक्की सराय स्थित चंदवारा एसबीआइ में 42,500 रुपये जमा करने पहुंची. बैंक में पहले से मौजूद दो युवक उसके पीछे पड़ गये. जमा परची भरने में सहयोग कर उसने महिला से मेलजोल बढ़ाया. इसके बाद रुपये लेकर किनारे जाकर दो हजार व पांच सौ के नोट का मिलान करने का झांसा दिया. महिला उसकी बातों में आ गयी. इतने में दोनों युवक चंपत हो गये. काफी देर इंतजार करने के बाद जब महिला ने उन्हें नहीं देखा, तब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ.
Advertisement
बैंक में महिला के 43 हजार उड़ाये
मुजफ्फरपुर : चंदवारा स्थित एसबीआइ में शुक्रवार की दोपहर रुपये जमा करने गयी महिला के 43 हजार रुपये लेकर उचक्के चंपत हो गये. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने छानबीन की. बैंक की सीसीटीवी में उचक्कों की तसवीर कैद हो गयी. मनियारी थाना के काजीइंडा की नदिया देवी शुक्रवार को जेल चौक स्थित अपने मायके […]
मुजफ्फरपुर : चंदवारा स्थित एसबीआइ में शुक्रवार की दोपहर रुपये जमा करने गयी महिला के 43 हजार रुपये लेकर उचक्के चंपत हो गये. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने छानबीन की. बैंक की सीसीटीवी में उचक्कों की तसवीर कैद हो गयी.
मनियारी थाना के काजीइंडा की नदिया देवी शुक्रवार को जेल चौक स्थित अपने मायके आयी थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे पक्की सराय स्थित चंदवारा एसबीआइ में 42,500 रुपये जमा करने पहुंची. बैंक में पहले से मौजूद दो युवक उसके पीछे पड़ गये. जमा परची भरने में सहयोग कर उसने महिला से मेलजोल बढ़ाया. इसके बाद रुपये लेकर किनारे जाकर दो हजार व पांच सौ के नोट का मिलान करने का झांसा दिया. महिला उसकी बातों में आ गयी. इतने में दोनों युवक चंपत हो गये. काफी देर इंतजार करने के बाद जब महिला ने उन्हें नहीं देखा, तब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की. बैंक परिसर में मौजूद कई लोगों की तलाशी भी पुलिस ने ली. बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा.
उसमें पीड़ित महिला से बातचीत और उससे रुपये लेकर फरार होने की पूरी वारदात कैद है. रुपये लेेकर फरार होनेवाला सांवले रंग का मोटा व्यक्ति बैगनी रंग की चेकदार शर्ट व काला पैंट पहने था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement