दो बैंक लुटेरों पर कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित
6 Jul, 2017 6:25 am
विज्ञापन
बैंक लूटेरा मुकेश सिंह व केशव सिंह उर्फ राजू पर समर्पित हुआ चार्जशीट गोबरसही के एसबीआइ एडीबी लूटकांड में शामिल थे दोनों अपराधी भिखनपुरा के एक लॉज से लूट की राशि के साथ हुए थे गिरफ्तार वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गोबरसही स्थित एसबीआइ एडीबी लूटकांड में चिन्हित […]
विज्ञापन
बैंक लूटेरा मुकेश सिंह व केशव सिंह उर्फ राजू पर समर्पित हुआ चार्जशीट
गोबरसही के एसबीआइ एडीबी लूटकांड में शामिल थे दोनों अपराधी
भिखनपुरा के एक लॉज से लूट की राशि के साथ हुए थे गिरफ्तार
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गोबरसही स्थित एसबीआइ एडीबी लूटकांड में चिन्हित अपराधी मुकेश सिंह व केशव सिंह उर्फ राजू पर पुलिस न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. इस कांड में शामिल अपराधी केशव उर्फ पुन्नु व मुकेश सिंह पर आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है. इस घटना में शामिल गायब अपराधी अमरेश ठाकुर,फरार मनोज सिंह उर्फ मुकेश और देवा पर अनुसंधान जारी है.
सात अपराधियों ने दिया था लूटकांड को अंजाम
एक साल पहले सदर थाना के गोबरसही स्थित एसबीआइ की एडीबी पर अहले सुबह ही अपराधियों ने धावा बोल दिया था. बैंक के अधिकारियों को पिस्तौल की नोंक पर कब्जे में लेते हुए वहां से 21.70 लाख की लूट की थी.
इस घटना के एक सप्ताह बाद ही सदर पुलिस भिखनपुरा के एक लॉज में छापेमारी कर लूटकांड में शामिल अपराधी पुन्नू कुमार उर्फ केशव, मुन्ना कुमार उर्फ मुन्ना कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. वहां से दो पिस्टल, पांच मैग्जिन,दो कट्टा, 25 कारतूस ,एक चाकू, 11 मोबाइल, लूट में प्रयुक्त दो बाइक के साथ ही लूटे गये एक लाख रुपये की बरामदगी की थी. गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना में शामिल नूनफरा के अमरेश ठाकुर, मुकेश सिंह, केशव सिंह, केशव सिंह उर्फ राजू सिंह, मनोज सिंह उर्फ मुकेश, रौशन उर्फ देवा के नामों का खुलासा किया था. छानबीन के दौरान लूटकांड में इन अपराधियों की संलिप्तता साबित होने पर नगर डीएसपी ने गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इसके बाद पुलिस मुकेश सिंह और केशव उर्फ राजू सिंह के साथ ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










