मुजफ्फरपुर : पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह सोमवार को दारोगा संजय कुमार के सुसाइड मामले काे लेकर डीजीपी पीके ठाकुर से मिल कर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की . उन्होंने पूरे मामले की सीआइडी से जांच कराने का आश्वासन दिया है. अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से जब कभी थानेदार पर आरोप लगता है,
तो उसे पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया जाता है. उसी तरह एसएसपी को जांच पूरी होने तक पुलिस मुख्यालय में तैनात किया जाये. उन्होंने पांच साल के दौरान जितनी भी सुसाइड की घटना हुई है, कमेटी बना कर उसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.