पेयजल को तरस रहे अधिकारी व कर्मचारी
4 Jul, 2017 3:10 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर पशुपालन कार्यालय में दीप तले अंधेरावाली स्थिति है. पशुपालन कार्यालय परिसर में नगर निगम का जलापूर्ति पंप होने के बावजूद कर्मचारी व उनका परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. दस अप्रैल से अब तक लगातार तीन-तीन बार क्षेत्रीय निदेशक ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कनेक्शन देने का आग्रह किया, लेकिन […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर पशुपालन कार्यालय में दीप तले अंधेरावाली स्थिति है. पशुपालन कार्यालय परिसर में नगर निगम का जलापूर्ति पंप होने के बावजूद कर्मचारी व उनका परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.
दस अप्रैल से अब तक लगातार तीन-तीन बार क्षेत्रीय निदेशक ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कनेक्शन देने का आग्रह किया, लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं किया गया है. सोमवार को क्षेत्रीय निदेशक ने नगर आयुक्त के नाम स्मार पत्र भेजा है. कहा उनके कैंपस में विभागीय जमीन पर पंप है. निगम का टैक्स भी अपडेट है. फिर भी पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद निगम अधिकारी व कर्मचारी हरकत में आये हैं. आनन-फानन में नगर आयुक्त ने जलापूर्ति शाखा को कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है.
क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन ने नगर आयुक्त को भेजा स्मार पत्र
खरीद कर पानी पी रहे कर्मचारी
पानी की समस्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकारी व कर्मचारियों को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. कभी-कभी तो पानी के अभाव सरकारी आवासों में चूल्हा-चौकी भी बंद हो जाता है. क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि चापाकल जो लगा था. वह भी गरमी में सूख गया है. इससे काफी कठिनाई होती है. बार-बार पत्र भेजने के बाद भी कनेक्शन नहीं देने पर नगर निगम के कार्यप्रणाली के ऊपर सवाल भी खड़ा किया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










