23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इबादत में बीत रहा समय

मुजफ्फरपुर : रमजान का 16वां दिन. रोजा का आधा महीना गुजर चुका है. जैसे-जैसे रोजा समाप्त हो रहा है, लोगों में रोजा जाने का मलाल है. लोगों की यही इच्छा है कि अल्लाह की इबादत में गुजारा हुआ हर लम्हा ऐसा ही बना रहे. रमजान के मौक पर सोमवार को रोज की तरह लोग अल्लाह […]

मुजफ्फरपुर : रमजान का 16वां दिन. रोजा का आधा महीना गुजर चुका है. जैसे-जैसे रोजा समाप्त हो रहा है, लोगों में रोजा जाने का मलाल है. लोगों की यही इच्छा है कि अल्लाह की इबादत में गुजारा हुआ हर लम्हा ऐसा ही बना रहे.

रमजान के मौक पर सोमवार को रोज की तरह लोग अल्लाह की इबादत में डूबे रहे. सुबह में सेहरी के साथ ही इबादत का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक चला. हालांकि गरमी अधिक होने के कारण रोजेदारों को परेशानी भी हुई. बावजूद रोजा रह कर उन्होंने दैनिक कार्यों को किया. शाम में इफ्तार के बाद नमाज व तरावीह पढ़ लोगों ने अल्लाह को याद किया. हालांकि कई जगहों पर मौलाना ने तरावीह समाप्त भी कर दिया. देर रात तक लोग चौराहों पर जमा होकर रमाजन की बातों में
मशगूल नजर आये.
माह-ए-रमजान : अंतिम अशरे में होगी शब-ए-कद्र की तलाश
अल्लाह की बख्शीशों व एनायतों के साये में रोजेदार
सारे मुसलमान अब रमजान के दूसरे अशरा यानि मगफिरत के जारी दस दिनों में इबादत कर रहे हैं. पहला दस दिन बहुत ज्यादा गुनहगारों के लिए था जो अल्लाह की रहमत के साये में आये, अब ये दूसरा अशरा कम गुनहगारों के लिए है जो अल्लाह की बख्शीशों एवं एनायतों के साये में आ गये हैं. यह सफर अल्लाह की मेजबानी में जारी रहकर अब उस स्थान में प्रवेश ले रहा है जहां रहमते खुदावंदी अपने बंदों को पुकार-पुकार कर यह आवाज दे रही है कि ऐ मेरे बंदों तुमने सिर्फ भूख और प्यास से ही मेरी खुशी नहीं चाही,
बल्कि हर उस गलत ख्वाहिशों को छोड़ा जो मुझे नापसंद है, इसलिए आओ जन्नत तुमलोगों के लिए सज धज कर तैयार है. मेरी नेमतों के दस्तरख्वान बिछे हुए हैं. मेरी खातिर दुनिया की लज्जतों को छोड़ने वालों आओ अब अपनी हर ख्वाहिश का हमेशा मजा लेते रहो. शरीअत में रोजा अल्लाह की इबादत की नियत से सुबहे सादिक से लेकर सुरज डूबने तक खाने पीने और हर तरह की नफसानी ख्वाहिश से खूद को रोके रहने को कहते हैं.
मौलाना जिया अहमद कादरी, मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा–ए–तेगिया, माड़ीपुर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel