डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सत्तार ने बताया कि 10 से 14 जून तक मैदानी व तराई के जिलों में हल्की-हल्की वर्षा होने की संभावना है. दरभंगा, मधुबनी जिलों में अन्य जिलों की तुलना में थोड़ी अधिक वर्षा हो सकती है.
अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. औसतन 10 से 15 किलाेमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 80 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 70 से 75 प्रतिशत रहने का अनुमान है. शनिवार का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा.