22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय में शिक्षकों का हंगामा

मुजफ्फरपुर: आठ माह से बकाये वेतन के लिए शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में शनिवार को जम कर हंगामा किया. सरकार व उनके अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाये. इनके आक्रोश को देखते हुए विभाग के कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली. डीपीओ भी कार्यालय में काफी देर तक नहीं रहे. शिक्षकों ने कहा, इतने दिनों से […]

मुजफ्फरपुर: आठ माह से बकाये वेतन के लिए शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में शनिवार को जम कर हंगामा किया. सरकार व उनके अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाये. इनके आक्रोश को देखते हुए विभाग के कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली. डीपीओ भी कार्यालय में काफी देर तक नहीं रहे. शिक्षकों ने कहा, इतने दिनों से वेतन नहीं देकर सरकार मानवाधिकार का उल्लंघन कर रही है.

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा, सरकार व विभाग के रवैये में कोई सुधार नहीं हो रहा है. शिक्षक व उनके परिवार भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. 15 जून को राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष बिहार के शिक्षक सामूहिक आत्मदाह करेंगे. उन्होंने कहा, तंगी के कारण शिक्षक शादी या किसी आयोजन में अपने रिश्तेदारों के यहां नहीं जा पाते हैं.

होली के बाद ईद में भी शिक्षकों काे वेतन मिलने की संभावना कम ही है. पैसे के अभाव में शिक्षक त्राहिमाम कर रहे हैं. प्रमंडलीय प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा, डीपीओ स्थापना कार्यालय से आठ सौ शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब है. लेकिन पदाधिकारी कार्रवाई के बदले कर्मियों के बचाव में हैं.

118 शिक्षकों ने सेवा पुस्तिका गायब होने की शिकायत विभाग में की है. आवेदन धूल फांक रहा है. जिला कोषाध्यक्ष माया शंकर कुमार, जिला सचिव सुधांशु कुमार, ताजुल आफरीन ने कहा, शिक्षकों के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. टीइटी बहाल शिक्षकों का मूल प्रमाण पत्र बीइओ कार्यालय से वापस नहीं किया जा रहा है. पारू प्रखंड के 33 टीइटी शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है. इधर, डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां ने शिक्षकों की समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. इस मौके पर अशोक कुमार, मो मुर्तुजा, रजनीश कुमार, इंतखाब रजा, रवि शंकर सिंह, अनिल ठाकुर, विकास कुमार, पवन कुमार, राजेश यादव, रंजीत कुमार, शमशाद अहमद शाहिल, राम जनम भगत, संजय कमार, आेम प्रकाश, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार, शरद कुमार आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें