मुजफ्फरपुर. भाड़े की गाड़ी नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर की सवारी बनी है. फिलहाल दोनों भाड़े की गाड़ी पर ही चढ़ेंगे. शुक्रवार को मेयर व डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा होते ही नगर निगम के कर्मचारियों ने समाहरणालय में दो स्कॉर्पियो लेकर पहुंच गये.
दोनों स्कॉर्पियो पर मेयर व डिप्टी मेयर का बोर्ड लगा हुआ था. मतगणना हॉल से बाहर निकलते ही मौजूद कर्मियों ने मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई देने के साथ आग्रह किया कि उनकी सरकारी गाड़ी खड़ी है, लेकिन वहां कोई भी सवार नहीं हुआ.
मेयर तो समाहरणालय के पिछले गेट से पैदल ही स्टेशन रोड स्थित मीनाक्षी होटल चले गये. जबकि, समाहरणालय से बाहर निकलने के बाद डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला उसी गाड़ी पर मेयर के हारे उम्मीदवार नंदू बाबू के साथ देवी मंदिर के लिए रवाना हो गये. बाद में मेयर सुरेश कुमार भी मीनाक्षी होटल से बाबा गरीबनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए. बता दें कि तत्कालीन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के कार्यकाल में निगम बोर्ड से तीन लग्जरी गाड़ी खरीदने का फैसला हुआ था, लेकिन इतने दिनों बाद भी गाड़ी नहीं खरीदी गयी है.