डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने छापेमारी कर शशिरंजन को बरामद कर लिया़ तीनों जवानों को अहियापुर थाने लाया गया. नगर डीएसपी आशीष आनंद भी पहुंच गये. उसने मो अख्तर के अलावा
Advertisement
युवक ने अवैध वसूली का लगाया आरोप, तीन टाइगर मोबाइल के जवान गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मो अख्तर समेत टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को अवैध वसूली के आरोप में बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी विवेक कुमार ने तीनों को देर रात निलंबित कर दिया. तीनों जवानों सहित आठ के खिलाफ अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार काे उन्हें जेल […]
मुजफ्फरपुर: पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मो अख्तर समेत टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को अवैध वसूली के आरोप में बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी विवेक कुमार ने तीनों को देर रात निलंबित कर दिया. तीनों जवानों सहित आठ के खिलाफ अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार काे उन्हें जेल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, मीनापुर के मानिकपुर निवासी शशिरंजन को टाइगर मोबाइल के जवानों ने सादे लिबास में एसटीएफ जवान बता कर एटीएम फ्रॉड का आराेपित को जीरोमाइल से पकड़ लिया. उसे थाने ले जाने की बात बोल कर कांटी स्थित एक कॉलेज में ले गया. उससे छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये का डिमांड किया गया. उसके गांव के मुकेश ने उसके परिजनों को सूचना दी. कॉलेज के पास पहले से ही दस बाइक से 10-20 युवक मौजूद थे. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
रोहतास जिला निवासी सिपाही सुमेश्वर सिंह, बेगुसराय निवासी संजीत कुमार पर वसूली का आरोप लगाया. देर रात उसके बयान पर तीनों के अलावा राकेश राय, किरण राय, सुमित कुमार, गोलू व पंकज सहनी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पंकज एटीएम फ्राॅड का मास्टर माइंड माना जाता है. उस पर हत्या का भी मामला दर्ज है.
पहले वसूल चुका है डेढ़ लाख
शशि रंजन ने पुलिस को बताया कि अप्रैल में भी उसे शेखपुर गांव के पास पकड़ लिया था. मो अख्तर ने एसटीएफ जवान बताकर मारपीट की. परिजनों को हत्या की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये वसूल लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement