12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण अगलगी में दो लाख की संपत्ति राख

औराई: मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के सुंदरखौली गांव में सोमवार की देर रात अगलगी में ब्रहमदेव ठाकुर का घर जल कर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक गाय जल कर मर गयी व एक बछड़ा झुलस गया. इसमें अनाज, फर्नीचर, कपड़ा समेत करीब दो लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. […]

औराई: मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के सुंदरखौली गांव में सोमवार की देर रात अगलगी में ब्रहमदेव ठाकुर का घर जल कर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक गाय जल कर मर गयी व एक बछड़ा झुलस गया. इसमें अनाज, फर्नीचर, कपड़ा समेत करीब दो लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. पंसस अजय कुमार, न्यायमित्र सतीश कुमार ने अचंलाधिकारी से राहत की मांग की है. वहीं प्रभारी सीओ रामकुमार ने बताया की राजस्वकर्मी को भेज कर क्षति आंकलन के बाद मदद की जायेगी.
शिक्षक पर पीडीएस दुकान चलाने का आरोप : औराई. औराई पंचायत के पैक्स अधयक्ष परीतो देवी के पुत्र सरकारी शिक्षक जयकिशोर राय के खिलाफ वार्ड सदसय मो. ग्यासुददीन, मो गुलजार, शाहिद रेजा, अबदुर रउफ समेत दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार को आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर पीडीएस दुकान चलाने, कैश मेमो मांगने पर कार्ड छीनने की शिकायत की है. प्रभारी एमओ अशोक कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
शिक्षक समस्या निवारण शिविर आठ को: औराई. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आठ जून को स्थानीय मध्य विद्यालय हिंदी में शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा. शिविर में शिक्षक अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे. सभी शिकायतों का निवारण संघ प्रमुखता के आधार पर करेगा.
लिपिक की मनमानी से 800 पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिल रहा भत्ता : औराई. प्रखंड लिपिक अवध कुमार झा की मनमानी के कारण प्रखंड के 348 पंच, 348 वार्ड सदस्य, 26 मुखिया, 26 सरपंच, 34 पंसस समेत करीब आठ सौ पंचायत के प्रतिनिधियों का भत्ता राशि छह माह से लंबित है. प्रतिदिन दर्जनों जनप्रतिनिधि भत्ते की आस में प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट कर लौट जाते हैं. मंगलवार को भलुरा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने लिपिक से बकझक भी की. न्यायमित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार, सतीश कुमार ने बताया कि सात माह से मानदेय भुगतान के लिए लिपिक दौड़ा रहा है. प्रतिनिधियों की शिकायत पर प्रभारी बीडीओ नरेंद्र कुमार तिवारी ने लिपिक को फटकार लगाकर राशि जल्द भेजने की चेतावनी दी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. जदयू नेता रविन्द्र मंडल, सूरज राम, सदस्य नथूनी राय, मणि कुमार ने बताया कि एक हफ्ते में भुगतान नहीं होगा, तो आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel