21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर: गर्मी की छुट्टी में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, उधना से समस्तीपुर और जयनगर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 

मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उधना और समस्तीपुर व जयनगर के बीच दो समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी और जबलपुर के रास्ते चलेगी.

मुजफ्फरपुर: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उधना और समस्तीपुर व जयनगर के बीच दो समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

3 से 31 मई के बीच चलेगी ट्रेन

सीपीआरओ ने बताया कि 09096/70 उधना-समस्तीपुर समर स्पेशल 3 से 31 मई के बीच हर शनिवार को उधना से रवाना होगी और रविवार देर रात मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, 09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल पांच मई से दो जून तक प्रत्येक सोमवार को समस्तीपुर से खुलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन रास्तों से होगा परिचालन

यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी और जबलपुर के रास्ते चलेगी. इसके अतिरिक्त, 09067/68 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल का परिचालन चार से 25 मई के बीच प्रत्येक रविवार को उधना से होगा. वहीं, 09068 जयनगर-उधना स्पेशल पांच से 26 मई तक हर सोमवार को जयनगर से खुलेगी. यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी और जबलपुर के रूट से गुजरेगी. इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से गर्मी की छुट्टी में अपने गृह नगर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: 3700 करोड़ की लागत से बन रहा पटना-सासाराम 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे, डेढ़ घंटे में होगा पूरा सफर 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel