23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहब मेरी मदद करो ‘बहन को मेरा पति, मां को मेरा ससुर भगा ले गया’, अब मैं कहां जाऊं…

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. महिला ने बताया कि मेरा पति मेरी छोटी बहन को भगाकर उससे शादी कर ली. उन्हें ढूंढने के लिए मेरी मां मेरे ससुराल गई, लेकिन वो भी वापस नहीं लौटी. कुछ दिनों बाद पता चला कि मेरी मां भी मेरे ससुर के साथ दिल्ली भाग गई. महिला की आपबीती सुन पुलिस ने मामला दर्ज किया, फिर जांच के दौरान इस केस में ऐसा खुलासा हुआ जिसे सुन सभी के होश उड़ गए.

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला पुलिस स्टेशन पहुंच उसने पुलिस से कहा कि साहब मेरी मदद करो. मेरी छोटी बहन को मेरा पति और मेरी मां को मेरा ससुर भगा ले गया है. अब आप ही बताओ मैं कहां जाऊं. मुजफ्फरपुर पुलिस महिला की बातें सुनकर हैरान रह गई. उन्होंने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान महिला के पति से बात की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ.

मामला सकरा थाना क्षेत्र का है. सुधा कुमारी नामक महिला ने 9 जून को पुलिस को बताया, ‘मैं फरीदपुर गांव की निवासी हूं. 27 जून 2021 को मेरी छोटू नामक युवक से शादी हुई जो भगवानपुर का रहने वाला है. शादी के बाद से मैं और छोटू खुशी से अपनी जीवन व्यतीत कर रहे थे. हमारी एक बेटी भी हुई. जिसका नाम हमने मिस्टी रखा है. वो अभी एक साल की है.

इसी बीच मेरी नाबालिग बहन से छोटू की फोन पर बातचीत शुरू हो गई. यह बातचीत कब प्यार में बदल गई, मुझे कुछ भी पता नहीं चला. कुछ दिन पहले से मेरे पति का व्यवहार मुझे लेकर बदल गया है. मुझ पर तरह-तरह का आरोप लगाने लगा और मुझसे दूर रहने का प्रयास करने लगा.’

सुधा ने आगे बताया कि 3 जून को छोटू और मेरी छोटी बहन घर से रफ्फूचक्कर हो गए. इन दोनों ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर शादी कर ली और दिल्ली भाग गए. सुधा इसके बाद मायके आ गई और पूरी घटना अपनी मां फूल कुमारी को बताई. जिनकी उम्र 45 वर्ष है. 5 जून को फूल कुमारी ने उससे कहा कि मैं इस बारे में तुम्हारे ससुराल जाकर तुम्हारे ससुर से बात करूंगी. मां उज़के ससुराल गई लेकिन उसे अपने साथ लेकर नहीं गई. वो कई दिनों तक मां का इंतजार करती रही. लेकिन मां भी वापस नहीं लौटी.

मां भी ससुर के साथ फरार

पीड़िता ने आगे बताया कि, ‘कुछ दिन बाद पता चला कि मेरी मां, मेरे ससुर बिराजी भगत के साथ गांव से फरार हो गई है. वे दोनों भी दिल्ली में जाकर रहने लगे हैं. न तो अब मेरी मां फोन उठा रही है और न ही कोई और मुझसे बात कर रहा है. साहब आप मेरी मदद करो. मैं छोटी बच्ची को लेकर दर-दर भटक रही हूं.’

महिला के पति ने किया खुलासा

सुधा के मामले दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो छोटू से उनकी बात हुई. इसके बाद छोटू के बयान के बाद सभी के होश उड़ गए. छोटू ने बताया कि, ‘मेरी सास ने ही मेरी शादी साली से करवाई है. उन्होंने कहा था कि इसके बदले वो मुझे कार और पैसा देंगी. मैं तो दोनों पत्नियों के साथ रहना चाहता हूं.’ पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई कर रही है. देखना ये है इस कहानी में आगे क्या निकलकर आता है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel