मुंगेर. सीसीए के तहत शामपुर थाना में हाजरी लगाने पहुंचा युवक वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के जरबहेरा निवासी अमन कुमार को पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. स्मैक आपूर्तिकर्ता जरबहेरा के ही प्रीतम कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत शामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के जरबहेरा निवासी रमेश यादव का पुत्र अमन कुमार उपस्थिति दर्ज कराने शुक्रवार की शाम शामपुर थाना पहुंचा था. उसके साथ उसका एक अन्य साथी जरबहेरा निवासी अनिल तांती का पुत्र प्रीतम कुमार भी था. शामपुर अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को सूचना मिली कि जो व्यक्ति हाजिरी देने पहुंचा है, वह स्मैक साथ लेकर थाना पहुंचा हुआ है. दोनों को थाना पर ही बातों में उलझा कर रोक लिया गया. इसके बाद दंडाधिकारी के साथ एसडीपीओ खड़गपुर व आसूचना इकाई की टीम थाना पहुंची. विशेष टीम ने थाना में उपस्थित अमन कुमार व प्रीतम कुमार से पूछताछ शुरू की. जवाब देने में दोनों घबराने लगे और थाना परिसर से ही भागने का प्रयास किया. इस दौरान सशस्त्र बलों ने उनको पकड़ लिया. पूछताछ में कबूल किया कि दोनों आपस में मिलकर स्मैक का खरीद-बिक्री करते हैं. जब दोनों की तलाशी ली गयी तो अमन के जैकेट के पॉकेट से एक उजले प्लास्टिक पैकेट में ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका वजन 104 ग्राम था. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बाइक भी जब्त कर ली गयी.मुंगेर से स्मैक लेकर खड़गपुर जा रहा था पहुंचाने
मिली जानकारी के अनुसार अमन और प्रीतम स्मैक का कारोबार मिलकर करता था. विधानसभा चुनाव के समय अमन के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गयी. इसको शामपुर थाना में निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था. सीसीए की जो कागज उसे मिला था, उसे उसने स्मैक कारोबार के लिए उपयुक्त समझा और उसी कागज की आड़ में वह स्मैक का कारोबार आराम से करने लगा. उसने सोचा कि अगर पुलिस उसे कहीं रोकती है तो वह आसानी से सीसीए का कागजात दिखा कर आगे बढ़ जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर से स्मैक लेकर वह खड़गपुर में कहीं पहुंचाने जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

