असरगंज. मासूमगंज बाजार स्थित घर में हुई पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव हत्या मामले में पुलिस ने उसके ही छोटे भाई प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी तब की गयी, जब प्रमोद के बॉडी सहित घर के अन्य हिस्सों में ब्लड स्टेंड ( खून का धब्बा ) मिला. जबकि मामले में मृतक के भतीजे ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ असरगंज थाना में दर्ज कराया है. हालांकि अबतक पुलिस हत्याकांड के पीछे के सच का खुलासा नहीं कर पायी है.
ब्लड स्टेंड को साक्ष्य मानकर पुलिस ने प्रमोद को किया गिरफ्तार
एसडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या की सुबह में ही जांच पड़ताल की और मृतक के छोटे भाई प्रमोद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. लेकिन वह हत्या से सीधे तौर पर इंकार करता रहा. जबकि मासूमगंज आवास पर मृतक और उसका छोटा भाई ही रहता था. जबकि घर की चाबी भी प्रमोद के पास रहता था. पुलिस ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी जांच पड़ताल शुरू की. एक ओर जहां प्रमोद के बॉडी पर ब्लड स्टेंड मिले, वहीं घर के कुंडी, निकाश द्वार के कुंडी, ताला-चाबी पर भी ब्लड स्टैंड मिले. जबकि प्रमोद ने कहा कि उसी ने घर का ताला खोला था. घर के अंदर कई जगहों से ब्लड स्टेंड को साक्ष्य मानते हुए प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है. जो इसक कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है.
———————————————————-बॉक्स
———————————————————भतीजे ने दर्ज करायी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
मुंगेर : एसडीपीओ तारापुर ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष जयकिशोर यादव हत्याकांड को लेकर मृतक के भतीजे देवेंद्र कुमार ने असरगंज थाना में लिखित शिकायत किया है. जो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ है. पुलिस ने उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. मासूमगंज और सजुआ गांव पहुंच कर पुलिस ने मृतक के परिजनों व आस-पास के लोगों से पूछताछ की. जबकि तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ किया. जिसमें हत्यारे के रूप में साक्ष्य के आधार पर प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया. जो कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है. पुलिस कांड का अनुसंधान जारी रखा है.हत्या के पीछे के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
मृतक पैक्स अध्यक्ष के भतीजे ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रखी है. जबकि पुलिस ने पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद मृतक के भाई प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन न तो प्राथमिकी में भतीजे ने हत्या के पीछे का कारण बताया है और न ही प्रमोद यादव ने हत्याकांड के पीछे के कारणों को बताया है. हालांकि पुलिस हत्याकांड के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि कांड का अनुसंधान चल रहा है, शीघ्र ही हत्याकांड के पीछे के कारणों का खुलासा करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

