12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नैक मूल्यांकन जागरूकता विषय पर 21 सितंबर को कार्यशाला

आरडी एंड डीजे कॉलेज एवं मुंगेर विश्वविद्यालय नैक की ओर से संयुक्त रूप से 21 सितंबर को कॉलेज ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज एवं मुंगेर विश्वविद्यालय नैक की ओर से संयुक्त रूप से 21 सितंबर को कॉलेज ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का विवरणीका शनिवार को विश्वविद्यालय ने जारी किया. एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला का विषय ”अवेयरनेस ऑन नैक एक्रीडिटेशन अर्थात् नैक मूल्यांकन पर जागरूकता है. जहां मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो संजय कुमार होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रूसा के वाइस चेयरमैन प्रो कामेश्वर झा, उच्च शिक्षा विभाग निदेशक प्रो एनके अग्रवाल तथा कुलसचिव डॉ घनश्याम राय होंगे. कार्यशाला के चेयरपर्सन आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार होंगे. जबकि मंच संचालन विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार-1 डॉ प्रियरंजन तिवारी करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नैक मूल्यांकन को लेकर कॉलेज को जागरुक एवं मार्गदर्शन करना है. इसके अतिरिक्त कॉलेज अपने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर रिपोर्ट) को कुशलता पूर्वक भर सके. इस की जानकारी दी जायेगी. जिससे महाविद्यालय अपने परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए उपायों को अपना सके. एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रतिभाग कर सकते हैं. प्रत्येक कॉलेज को 3 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. जबकि प्रत्येक अतिरिक्त फैकल्टी मेंबर के लिए 1 हजार रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि 2017 में इस महाविद्यालय का पहली बार नैक मूल्यांकन हुआ था. कॉलेज द्वितीय चक्र हेतु नैक मूल्यांकन के लिए तैयारी कर रहा है. इस कार्यशाला के फलस्वरुप महाविद्यालय के नैक और आइक्यूएसी टीम लाभान्वित होंगे. वहीं कुलसचिव ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान के परफॉर्मेंस के मूल्यांकन के लिए नैक करना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel