23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं के उत्थान में एक नई उर्जा का संचार कर रही महिला संवाद

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रारंभ की गयी अभिनव पहल महिला संवाद ग्रामीण महिलाओं के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार कर रही है.

हवेली खड़गपुर. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रारंभ की गयी अभिनव पहल महिला संवाद ग्रामीण महिलाओं के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार कर रही है. संवाद के माध्यम से महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है, जहां महिलाएं बेबाक ढंग से क्षेत्र की समस्या व विकास की रूपरेखा साझा कर रही है. शुक्रवार को महिला संवाद महावीर व चांद जीविका महिला ग्राम संगठन कौड़िया व मुढेरी द्वारा आयोजित की गयी. संवाद में न केवल ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि स्कूली छात्राओं ने भी घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बच्चों की शिक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को रखा. मालूम हो कि इस कार्यक्रम के 50वें दिन तक 126 जीविका महिला ग्राम संगठनों में संवाद का आयोजन हो चुका है. संवाद के माध्यम से तीन हजार से अधिक आकांक्षाएं सामने आयी है. जिन्हें डिजिटल रूप से एक मोबाइल एप में दर्ज किया जा रहा है. ताकि योजनाबद्ध ढंग से उन पर कार्य किया जा सके. कार्यक्रम की सफलता में ग्राम संगठन की महिलाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक अनुराग कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रभाकर कुमार, विशाल कुमार, डॉली कुमारी, पिंकी कुमारी, सुनीता कुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel