11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहकारी बैंक के माध्यम से महिलाओं को सीधे बैंकिंग सेवाओं तक मिलेंगी पहुंच

सहकारी बैंक के माध्यम से महिलाओं को सीधे बैंकिंग सेवाओं तक मिलेंगी पहुंच

मुंगेर. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी बैंक लिमिटेड का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. मुंगेर ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जहां जिलाधिकारी निखिल धनराज भी मौजूद थे. इस दौरान लगभग 700 जीविका दीदियों ने प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लिया. इसके अलावा, जिले के सभी नौ प्रखंडों और 22 संकुल संघों में 142 स्थानों पर करीब 40,000 दीदियों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भाषण को सुना. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सहकारी बैंक महिलाओं को सीधे बैंकिंग सेवाओं से जोड़ेगा, जिससे उन्हें अब बिचौलियों या निजी साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह बैंक न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति देगा. मौके पर कई जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने स्वरोजगार तो शुरू किया था, लेकिन पूंजी की कमी के कारण वे अपने काम को आगे नहीं बढ़ा पा रही थीं. अब इस सहकारी बैंक के माध्यम से उन्हें समय पर और कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा, जिससे वे अपने कारोबार का विस्तार कर पायेगी. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुासर, प्रखंड में कुल 19 जगहों पर बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम शुभारंभ किया. साथ ही 105 करोड़ की राशि जीविका निधि में हस्तांतरण किया. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर के टाउन हॉल में दिखाया गया. मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं को सामाजिक सम्मान और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगी. तारापुर प्रतिनिधि के अनुासर, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और राज्य के विकास में उनकी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड (जीविका निधि) का शुभारंभ किया. जिसका लाइव प्रसारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिखाया गया. बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि जीविका निधि से महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों को नयी गति मिलेगी और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी और मजबूत होगी. मौके पर बीपीएम अमरदीप वर्मा सहित जीविका दीदी मौजूद थी. संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुासर, प्रखंड अंतर्गत जीविका के सर्वश्रेष्ठ और उत्कर्ष सीएलएफ, प्रखंड कार्यालय सहित सभी पंचायतों में पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका दीदियों से संवाद किया और उनके कार्यों की सराहना की. मौके पर बीपीएम निर्भय कुमार और बीडीओ ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत हैं. सरकार द्वारा फंड की व्यवस्था महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल है. असरगंज प्रतिनिधि के अनुासर, प्रखंड के दुग्ध उत्पादन केंद्र में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर पर दिखाया गया. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. बीपीएम रत्नाकर भारती ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत दर्पण और ओम सीएलएफ के तहत रहमतपुर, सजुआ, मकवा, जोरारी, अमैया एवं चोरगांव के विभिन्न जगहों पर सीधा प्रसारण दिखाया गया. मौके पर बीडीओ तान्या, सीओ उमेश शर्मा, सीएलएफ अध्यक्ष सोनी देवी सहित जीविका दीदी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel