मुंगेर जिले में कुल 62.75 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को हुए मतदान में मुंगेर जिले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया. जिले की तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में महिलाओं ने रिकॉर्ड 64.01 प्रतिशत वोटिंग की. 2020 के विधानसभा चुनाव के वोटिंग प्रतिशत से जिले में 12.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और जिले का मतदान प्रतिशत 62.74 पर पहुंच गया, लेकिन सबसे बड़ी और अहम बात यह रही कि महिलाओं ने पुरुष से 2.38 प्रतिशत अधिक वोटिंग कर खुद को तीनों विधानसभा में किंगमेकर के रूप में स्थापित कर लिया.जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या नौ लाख 98 हजार 415 थी. जिसमें पांच लाख 32 हजार 436 पुरुष, चार लाख 65 हजार 979 महिला एवं 40 थर्ड जेंडर वोटर थे. गुरुवार को हुए मतदान के दौरान छह लाख 26 हजार 415 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें तीन लाख 28 हजार 120 पुरुष एवं दो लाख 98 हजार 292 महिला मतदाताओं ने वोट डाले. महिला वोटर संख्याबल के अनुसार वोटिंग प्रतिशत में पुरुषों से 2.38 प्रतिशत अधिक रही. महिलाओं का कुल वोटिंग प्रतिशत 64.01 था, जबकि पुरुष मतदाताओं का कुल वोटिंग प्रतिशत 61.63 रहा.
तारापुर में सर्वाधिक 65.22 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट
तारापुर विधानसभा में सर्वाधिक 65.22 प्रतिशत वोटिंग हुई, जिसमें 67.71 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या तीन लाख 29 हजार 894 था, जिसमें दो लाख 15 हजार 156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 76 हजार 996 था, जिसमें एक लाख 11 हजार 635 मतदाताओं ने अपने अपना वोट डाले, जिसका प्रतिशत 63.07 था, जबकि यहां एक लाख 52 हजार 898 महिलाओं वोटरों में से एक लाख तीन लाख 521 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका प्रतिशत 67.71 रहा. यानी पुरुष के मुकाबले यहां 4.64 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मुंगेर में पड़े 61.95 प्रतिशत वोट, यहां भी महिलाओं ने मारी बाजी
मुंगेर विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या तीन लाख 39 हजार 837 है, जिसकी तुलना में दो लाख 10 हजार 517 मतदाताओं ने अपने वोट डाले. यहां कुल वोटिंग प्रतिशत 61.95 रहा. इस विधानसभा में एक लाख 80 हजार 22 पुरुष वोटरों में से एक लाख 11 हजार 209 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका प्रतिशत 61.78 रहा, जबकि यहां एक लाख 59 हजार 815 महिला वोटरों में से 99 हजार 306 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका प्रतिशत 62.14 रहा. यानी यहां भी पुरुषों के मुकाबले 0.36 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट डाले.
जमालपुर में पुरुषों के मुकाबले 2.38 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने डाले वोट
जमालपुर विधानसभा की बात करें, तो यहां कुल वोटरों की संख्या तीन लाख 28 हजार 684 थी, जिसकी तुलना में दो लाख 742 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां भी पोलिंग प्रतिशत में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया. यहां एक लाख 75 हजार 418 में से एक लाख पांच हजार 276 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका प्रतिशत 60.01 रहा, जबकि एक लाख 53 हजार 266 महिला वोटरों में से 95 हजार 465 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यानी 2.38 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले वोट डाले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

