14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से शुरू होगी पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा

आज से शुरू होगी पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा

चार केंद्रों पर दो पालियों में शामिल होंगे परीक्षार्थी, विश्वविद्यालय ने जारी किया विस्तृत शेड्यूल

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर-तीन, शैक्षणिक सत्र 2024-26 की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ की जा रही है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए हैं. यह परीक्षा 31 जनवरी तक निर्धारित केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगी. वहीं, दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. छात्र-छात्राओं की सुविधा और परीक्षा की सुगमता के लिए सभी विषयों को चार अलग-अलग ग्रुपों में विभाजित किया गया हैपरीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित पीजी विभागों और पीजी सेंटरों को पहले ही प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) उपलब्ध करा दिए थे. केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण कार्य पूरा कर लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी केंद्र अधीक्षकों को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के कड़े निर्देश दिए हैं. 15 जनवरी से शुरू होकर यह परीक्षा आगामी 31 जनवरी तक निरंतर चलेगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि छात्र बिना किसी असुविधा के अपनी परीक्षा दे सकें.

———————————-

विषयवार ग्रुप

ग्रुप ए : गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, रसायनशास्त्र, वाणिज्य

ग्रुप बी : अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान

ग्रुप सी : इतिहास, भूगोल, संस्कृत, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान

ग्रुप डी : हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, दर्शनशास्त्र, बांग्ला, संगीत, समाजिक शास्त्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel