मुंगेर . हिंदी सिनेमा का एक गाना है. भला है, बुरा है, जैसा भी है, मेरा पति पति मेरा देवता है. जिसे धरहरा थाना के हाजत में बंद एक आरोपित की पत्नी ने साबित किया. पत्नी ने पति की लंबी आयु के लिए पहले वट सावित्री पूजन की और धरहरा थाना पहुंच गयी. जहां हाजत के बाहर ही गिरफ्तार आरोपी पति की पत्नी ने हाथों में जहां लंबी आयु के लिए रक्षा सूत्र बांधा और फिर पांव छू कर अखंड सुहागिन रहने का आशीर्वाद पति से प्राप्त किया. जानकारी के अनुसार रविवार की रात धरहरा थाना की पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब के साथ गोविंदपुर गांव निवासी विक्की यादव और सुमित यादव को गिरफ्तार किया था. सोमवार को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश करने के लिए जेल भेजने की तैयारी की जा रही थे. तभी दुल्हन की तरह सजी-धजी विक्की यादव की पत्नी धरहरा थाना पहुंच गयी. उसने अपने पति की लंबी आयु के लिए सोमवार को वट सावित्री का व्रत रखा है. थाना पहुंचकर महिलाने थानाध्यक्ष से अपने पति को चंदन-टिका लगाने, पांव छूकर सदा सुहागिन का आशीर्वाद लेने और पति की लंबी आयु के लिए हाथों में रक्षा सूत्र बांधने की अनुमति मांगी. जिस पर थानाध्यक्ष ने मानवीयता दिखाते हुए विक्की यादव को हाजत से बाहर निकलवाया. पत्नी ने विक्की के पांव छूए और अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद लिया. इस घटना को देख थाना में मौजूद लोग व पुलिसकर्मी भावुक हो गये. विक्की भी खुद को कोस रहा था कि आज भर कम से कम उसे पत्नी के पास रहना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है