हवेली खड़गपुर/संग्रामपुर/असरगंज. पिछले तीन-चार दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार की रात भी तेज आंधी-तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश से कई झुग्गी-झोपड़ी उजर गये तो वज्रपात गिरने से विद्युत उपकरण भी जलकर नष्ट हो गया. विशेष रूप से इस बारिश में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं कई विद्युत पोल भी गिर गये. जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रही.
खेतों में पानी भर जाने के कारण गिर गयी गेहूं की बालियां
हवेली खड़गपुर.
शनिवार की देर रात आयी तेज आंधी और बारिश से खड़गपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक क्षति हुई है. किसानों के खेतों में तैयार गेहूं की फसल बर्बाद हो गये. वहीं बिजली के पोल गिर गये. प्रखंड के अग्रहण, शामपुर, मानपुर, बढ़ौना और प्रसंडो गांव सहित अन्य गांवों में खेतों में कटाई के बाद रखा गेहूं की फसल बारिश में भीग गयी. जिससे किसानों के मेहनत पर पानी फिर गया और काफी नुकसान पहुंचा. अग्रहण गांव में 40 बीघा खेत में गेहूं की फसल जो कटाई के बाद खेतों में रखा था. बारिश की पानी में बर्बाद हो गया. किसान आमोद शर्मा, अमलेश सिंह, राम लखन मंडल, चंदन सिंह चौहान, पवन सिंह, बिशन सिंह, सहदेव यादव सहित अन्य किसानों का नुकसान हुआ. जबकि खेतों में पानी भर जाने के कारण गेहूं की बालियां जमीन पर गिर गयी है. इधर तेज आंधी के बीच प्रसंडो, मानपुर शामपुर गांव में बिजली का पोल धराशायी होकर जमींदोज हो गया. जिसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है. फिलहाल बिजली विभाग की टीम पोल हटाने और लाइन दुरुस्त करने में जुटी हुई है.बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी
संग्रामपुर.
तेज गर्जना के साथ आयी आंधी और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. प्रखंड के विभिन्न इलाकों में पिछले दो दिनों से मौसम का रुख बिगड़ा हुआ है. रविवार को भी पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे और कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों के अनुसार इस वर्ष गेहूं की फसल से अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन मौसम की मार ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जहां तेज हवा से झुक गई या गिर गई, वहीं जो फसल खेत से काटकर खलिहान में लाई गई थी, वह भी बारिश में भींग गया. चंदनिया गांव के किसान विपिन बिहारी सिंह, अवधेश सिंह, विनय यादव, गणेश पंडित आदि ने बताया कि इस बार फसल अच्छी होने की उम्मीद थी. लेकिन बारिश और आंधी से फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. अगर मौसम की यही स्थिति रही तो गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी. गेहूं के अलावा आम की फसल भी इस खराब मौसम की चपेट में आ गई है. इधर तेज आंधी और बारिश से कई स्थानों पर कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए तो कई जगहों पर बिजली के खंभे और विद्युत आपूर्ति की तारें गिर गई. जिससे रविवार को दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 15 अप्रैल तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है.रबी, आम और लतदार सब्जी की फसल को भारी नुकसान
असरगंज.
पिछले तीन दिनों से लगातार माैसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार की मध्य रात्रि तेज आंधी-तूफान एवं गरज के साथ मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही रबी, आम और लतदार सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं नगर पंचायत क्षेत्र सहित प्रखंड के विभिन्न सड़कों पर हुए जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आंधी व बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से गेहूं, चना एवं आम की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. वहीं खेत में काटे गए गेहूं की फसल एवं खलिहान पर तैयारी के लिए रखे अरहर, गेहूं व चना की फसल तीन दिनों के अंदर पानी में दोबारा भीग गया है. वहीं रविवार को भी दिन भर बूंदाबांदी होने से किसान चिंतित रहे. तैयारी के लिए काटा गया फसल ज्यादा देर तक भीगा हुआ रहने से अंकुरित होने का खतरा बना हुआ है. वहीं मासूमगंज वार्ड नंबर 14 में पुरानी दुर्गा स्थान, सरस्वती स्थान के समीप सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन गयी है. जबकि तेज आंधी व बारिश से कई गरीबों के आशियाने उजड़ गये.वज्रपात गिरने से विद्युत उपकरण जले, एक महिला जख्मी
असरगंज. प्रखंड क्षेत्र के मांछीडीह गांव में अचानक आयी तेज आंधी व बारिश के साथ ठनका गिरा. जिसकी चपेट में आने से एक महिला जख्मी हो गयी. गांव के सहदेव प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जयनंदन यादव, प्रदीप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात ठनका गिरने से दर्जन भर लोगों के घरों में लगे सीलिंग फैन, टीवी, फ्रीज, मोटर सहित अन्य विद्युत उपकरण जलकर नष्ट हो गये. वहीं असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता कविता कुमारी के सर पर पंखा गिर गया, जिससे वह जख्मी हो गयी. जिसका स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है