8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रहित व विकास के आधार पर करें मतदान : प्रियरंजन

युवा मतदाताओं से अपील किया कि वे जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर नहीं, बल्कि राष्ट्रहित और विकास के आधार पर मतदान करें

मुंगेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा जैन धर्मशाला मुंगेर में शुक्रवार को युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सहभागिता की. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक देवेंद्र जी ने कहा कि युवा शक्ति ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. जब युवा अपने मताधिकार का सही उपयोग करते हैं, तभी देश मजबूत बनता है. मत देना केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का एक पवित्र कर्तव्य है. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रियरंजन तिवारी ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाना और लोकतंत्र की मजबूती में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना था. उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील किया कि वे जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर नहीं, बल्कि राष्ट्रहित और विकास के आधार पर मतदान करें. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि आज की पीढ़ी को लोकतंत्र के महत्व को समझना होगा, यदि युवा मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, तभी देश की नीतियां युवाओं के हित में बनेंगी. उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने आसपास की अन्य युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मेरा वोट, मेरा अधिकार तथा पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारों के माध्यम से जनजागरण का संदेश दिया. मंच संचालन सेवार्थ विद्यार्थी के क्षेत्रीय संयोजक सन्नी कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री सचिन कुमार ने किया. मौके पर विक्की आनंद, आयुषी गुप्ता, पशुपतिनाथ उपमन्यु, अंकित जायसवाल, कन्हैया कुमार, सुरेश जाट, अमन, सुमित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel