मुंगेर नयारामनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी पर कब्जा को लेकर महमदा व गढ़ीरामपुर गांव के बीच तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. महमदा के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी ऑफिस के समक्ष जहां निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करते के लिए न्याय का गुहार लगाया है. मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महमदा के ग्रामीण ऑटो व टोटो पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इसमें महिलाओं की संख्या काफी थी. ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के समक्ष पुलिस द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि महमदा के लोग गढ़ीरामपुर के आतंक से आतंकित है. रविवार की रात करीब 10 बजे गढीरामपुर के 200 से 300 लोग द्वारा गढ़ीरामपुर के पूर्व मुखिया शैलेश चौधरी, अजय चौधरी व अन्य के नेतृत्व में पूरे गांवमें घर-घर मारपीट व गाली-गलौज किया. कई घरों का दरवाजा तोड़ दिया गया. लूटपाट भी किया गया. गोलीबारी भी की गयी. जिसके कारण पूरा महमदा गांव आतंकित और दहशत में है. नयारामनगर थाना की उपस्थित में गढ़ीरामपुर के लोगों ने आतंक मचाया. थाना द्वारा निर्दोश व्यक्तियों को पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने एसपी से अविलंब कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है